अयोध्या के प्रख्यात श्रीमद् भागवत कथा वाचक श्री विष्णु त्रिपाठी का हुआ दिल्ली आगमन पर जौर दार स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली:भगवान श्री राम की नगरी श्री अयोध्या धाम के प्रख्यात श्रीमद् भागवत कथावाचक श्री विष्णु त्रिपाठी का कल दिनांक 15 सितंबर को दिल्ली आगमन हुआ । उनके दिल्ली आगमन से उनके शिष्यों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है, श्री विष्णु त्रिपाठी को अवध क्षेत्र में गुरुबाबा के नाम से भी जाना जाता है । गुरुबाबा श्री विष्णु त्रिपाठी यहां कुछ दिन भ्रमण के दौरान वह अपने दिल्ली एनसीआर में मौजूद कुछ शिष्यों से भी मिलेंगे, जिसमें वह गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के समस्त क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । गुरुबाबा ने अपने भ्रमण के प्रथम पड़ाव पर अपने परम शिष्य कौशलेंद्र कुमार पाण्डेय को अपने सेवा सौभाग्य दिया । श्री कौशलेंद्र कुमार पाण्डेय गुरुबाबा के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बाबा की कृपा सब पर बनी रहे । बाबा के शिष्यों में भृगुनाथ पाण्डेय, किरन पाण्डेय, भार्गवी, कृतिका, कृष्णकांत, ममता आदि प्रमुख रहे ।