रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया जिला कारागार में आई चेकअप कैम्प
क्लब सदस्य मोहन गर्ग ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा एक आई चेकअप कैम्प दिनांक 15-9-23 दिन शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में नेत्र विशेषज्ञ डा० मनोज सिंघल के सहयोग से लगाया गया ।
कैम्प में 305 बंदियों ने आँखो की जाँच करायी। जिन बंदियों की आँखो में कमी थी क्लब द्वारा उनको निःशुल्क दवाई व चश्मों का वितरण भी किया गया।
जिला कारागार में कैम्प लगाने के लिये जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा सभी रोटेरियन साथियों ओर डाक्टर का आभार व्यक्त किया गया ।
कैम्प में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , मुकुल गोयल ,मोहित बंसल, मोहन गर्ग, उबेर ख़ान आदि उपस्थित रहे ।
जिला कारागार से जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जे पी तिवारी (जेलर), डा अरविंद सिंह, डा एस एस गौतम, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।