भूमाफिया रविन्द्र उर्फ़ रवि के खिलफा फर्जी तरीके से जमीन बेचने पर मुकदम दर्ज
भूमाफिया रविन्द्र उर्फ़ रवि पुत्र होराम गांव इलाहाबास के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन बेचने पर न्यायालय के आदेश पर थाना फेज 2 पर धारा 420 467 468 471 में मुकदमा दर्ज हुआ है माफिया ने अपने परिवार के ही आज़ाद सिंह की जमीन खसरा संख्या 98 व 99 की फर्जी मुख्तारनामे और फर्जी वसीयत तैयार कर अनेको लोगो को फर्जी तरीके से से बैनामे कर दिये इस एवज में लोगो से भरी रकम ऐठ ली रविन्द्र पुत्र होराम ने दिनांक 10/11/2004 को प्रताप पुत्र भूले की ओर से एक मुख्तयारनामा व वसीयत फर्जी एवम कटुरचित दस्तावेज तैयार कर भिन भिन लोगो को जमीन बेच दी जिनमे ब्रम्पल सिंह ग्राम घड़ोली दिल्ली सतपाल,बलवंत सिंह,भोपाल सिंह श्रीमती एकता सिंह ऐसे ही व और अनेको के नाम जमीन बेच दी रविंद्र एक भूमाफिया व्यक्ति है रविन्द्र उर्फ़ रवि का अथॉरिटी की जमीन अवैध कब्ज़ा है जिसमे पूर्व में भी अथॉरिटी ने माफिया के खिलफा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वर्तमान में ऑथोरिटी की नोटिस की कार्यवाही हो गयी हिअ ध्वस्तिकारण की कार्यवही शीग्र होने वाली है