ग्रेटर नोएडा के पुलिसकर्मी ने कहा- एक लाख रुपए दिलवा दो, नहीं तो गोली मारकर जेल भेज देंगे, ऑडियो वायरल देखे पुलिस ने क्या कहा
वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारे चैनल के द्वारा नही की जाती है
ग्रेटर नोएडा : एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मोहल्ला आजाद नगर में रहने वसीम ने एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए व्यक्ति ने कहा है कि पुलिसकर्मी उनसे एक लाख रुपए नाजायज तरीके से मांग रहा है। इसके अलावा डरा धमकाकर प्रत्येक महीना 25,000 रुपए लेता है। पुलिसकर्मी और पीड़ित व्यक्ति की ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी पीड़ित के साथी को गोली मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी आरोप बुनियाद हैं।
*वसीम ने योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी*
वसीम पुत्र बाबू ने आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए कहा, “मैं अपने परिवार के साथ रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में रहता हूं। मेरे भाई की कबाड़ की दुकान भईपुर इलाके में है। मेरे शरीर में इंफेक्शन है और मेरा इलाज पिछले दो सालों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। भाई की दुकान से मेरा पूरा इलाज होता है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में तैनात अंकित बालियान पिछले दो सालों से 25 हजार रुपए महीना हमसे अवैध उगाई कर रहा है। बीते 3 सितंबर को कॉल करके उसने एक लाख रुपए मांगे। जब हमने इतनी मोटी रकम देने से इनकार कर दिया तो हमको झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। जिसकी वजह से हमने अपनी दुकान को बंद कर दी है।” वसीम ने योगी आदित्यनाथ को बताया कि पुलिस कर्मी की इस हरकत की वजह से उनके परिवार के ऊपर आर्थिक संकट आ गया है।
*पुलिस का बयान*
इस मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है, “यह मामला पहले से संज्ञान में है। जो व्यक्ति पुलिसकर्मी पर आरोप लगा रहा है, वह एक आरोपी को बचाना चाहता है। उस आरोपी के 5 साथी जेल जा चुके हैं और दो अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वह आरोपी एक चोरी केस में शामिल है। जिसने यह पत्र लिखा है, वह आरोपी का करीबी है।