नोएडा के इस मंदिर में होगा जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन, दुनियाभर के भक्त लगाएंगे नोएडा में हाजरी
नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, लाइव प्रसारण नेशन न्यूज18 पर ।
नोएडा। इस्कॉन मंदिर नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया जाएगा। नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 7 सितंबर को मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राधाकुंज दास ने बताया कि हर साल 7 से 8 लाख लोग जन्माष्टमी के महोत्सव को देखने के लिए मंदिर में आते हैं. इस बार उम्मीद है कि यह संख्या 10 लाख के आस-पास रहेगी,इस बार जन्माष्टमी बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी।
शहर के मंदिरों में जन्माष्टमी का उल्लास नजर आ रहा है। मंदिर सजकर तैयार हो गए हैं वहीं, भक्तों ने भी घरों में कान्हा के आगमन की तैयारी कर ली है। सेक्टर 32 स्थित इस्कॉन मंदिर में बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव को मनाने के लिए चार माह से तैयारी चल रही हैं। रंगाई, पुताई से लेकर रंग-बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया गया है। दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस व पुष्प से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। भगवान को 108 प्रकार व्यंजन अर्पित किए जाएंगे। इस्कॉन मंदिर में दर्शन बृहस्पतिवार को प्रात: 4:30 बजे से रात 12 बजे तक होंगे। इस वर्ष इस उत्सव में देश-विदेश से पांच लाख भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
सजावट के लिए वृंदावन से आए हैं फूल
इस्कॉन में पूरे मंदिर को फूलों व अन्य साज-सज्जा से सामान से सजाया जा रहा है। महिलाएं भगवान के शृंगार के लिए फूल माला बनाने में लगी हुई हैं। इसके लिए वृंदावन से फूल मंगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विदेशों से विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों का भी प्रयोग किया जाएगा। मंदिर से जुड़ी महिला भक्त भगवान के भोग के लिए देशी और विदेशी 256 प्रकार के विभिन्न व्यंजन बनाने में जुटी हुई हैं।
भगवान कृष्ण का प्राकट्य रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में रोहिणी नक्षत्र का भी ध्यान रखते हैं। इस बार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी बुधवार दोपहर 3.38 आरंभ होगी और इसका समापन बृस्पतिवार शाम 4.14 बजे तक होगा। इस दौरान रोहिणी नक्षत्र पूरी रात्रि रहेगा।