भूमाफिया ने प्राधिकरण के चेतावनी बोर्ड पर ही कर दिया पेंट कर दिया खेल
भूमाफिया ने प्राधिकरण के चेतावनी बोर्ड पर ही कर दिया पेंट - हिंडन के डूब क्षेत्र में प्रशासन और प्राधिकरण पर भारी पड़ रहे भूमाफिया - अवैध निर्माण, कॉलोनी काटने के साथ रजिस्ट्री कराने का खेल जमकर जारी
ग्रेटर नोएडा। बेखौफ भूमाफिया ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में लगे नोएडा प्राधिकरण के कई चेतावनी बोर्ड पर ही पेंट करा दिया। ताकि वहां प्लॉट खरीदने को आने वाले लोगों को हकीकत का पता नहीं चल सके। भूमाफिया प्रशासन और प्राधिकरण पर भारी पड़ रहे हैं। डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने के साथ-साथ निर्माण और रजिस्ट्री कराने का खेल जमकर जारी है, लेकिन प्रशासन व प्राधिकरण कार्रवाई नहीं कर रहे।
नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, चोटपुर, युसुफपुर चकशाहबेरी, हैबतपुर के गांव के डूब क्षेत्र में पूरी तरह से अवैध निर्माण से घिर चुके हैं। नोएडा के सेक्टर 144 और 143 से लगे हिंडन के डूब क्षेत्र में भी भूमाफिया अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। यहां हिंडन नदी का डूब क्षेत्र कुलेसरा और पुराना सुथ्याना की जमीन पर है। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने यहां पर जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड लगाए थे। जिन पर भूमाफिया ने पेंट करा दिया है। बाढ़ के बाद भी भूमाफिया इस कारनामे को अंजाम दे दिया। लोगाें ने आरोप लगाया कि इस समय पांच से छह भूमाफिया की कंपनी डूब क्षेत्र में काम कर रही हैं। जिनको प्राधिकरण और प्रशासन के अफसरों का पूरा सहयोग मिला हुआ है। बोर्ड पर पेंट होने के के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
पहले भी कर चुके है बोर्ड पर पेंट
डूब क्षेत्र में किराए पर रहने वाले रामप्रकाश और मनोहर का कहना है कि यहां कॉलोनी काटने वाले लोग प्राधिकरण के चेतावनी बोर्ड पर पहले भी कई बार पेंट कर चुके हैं। कुछ समय पहले भी ऐसा किया था। सरकारी अफसर यहां आते रहते हैं, लेकिन फिर भी अवैध निर्माण जारी है।