13th October 2024

उत्तर प्रदेश

महिला के इरादे न भांप सका कारोबारी: फोन पर आई वीडियो कॉल…उठाते ही दिखी निर्वस्त्र लड़की, डिमांड सुन युवक दंग

कारोबारी के मोबाइल पर किसी की व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाली अज्ञात महिला निर्वस्त्र थी। इस दौरान आरोपी महिला द्वारा फोन के स्क्रीन रिकॉर्डर से स्वयं और पीड़ित का वीडियो बना लिया गया।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बे के एक कारोबारी को महिला ने हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित से रकम भी मांगी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। दनकौर के ही एक गांव में घर में घुसकर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई है

 

कस्बा निवासी एक व्यक्ति कारोबारी के पास शुक्रवार को मोबाइल पर किसी की व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाली अज्ञात महिला निर्वस्त्र थी। इस दौरान आरोपी महिला द्वारा फोन के स्क्रीन रिकॉर्डर से स्वयं और पीड़ित का वीडियो बना लिया गया। हालांकि वीडियो में पीड़ित निर्वस्त्र नहीं थे। करीब 15 मिनट बाद ही महिला द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डर करके बनाई गई वीडियो पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी गई। उसके बाद आरोपी द्वारा फोन करके पीड़ित से वीडियो को सोशल मीडिया पर नहीं अपलोड करने की एवज में लाखों रुपये मांगे गए। पुलिस का कहना है पीड़ित की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांचकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घर में घुसकर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास
दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर सोमवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।

महिला का पति मजदूरी करता है। सोमवार को वह घर पर नहीं था। महिला घर पर अकेली थी। मौका देखकर पड़ोसी युवक किसी बहाने से उनके घर में घुस गया। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए और चाकू दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी मारपीट करते हुए दीवार कूदकर फरार हो गया। पीड़िता ने फोन पर पति को सूचना दी गई। जिसके आधार पर पीड़ित महिला पति के साथ कोतवाली आई। जिसने आरोपी को नामजद करते हुए शिकायत की है। पुलिस का कहना ही जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close