उत्तर प्रदेश
महिला के इरादे न भांप सका कारोबारी: फोन पर आई वीडियो कॉल…उठाते ही दिखी निर्वस्त्र लड़की, डिमांड सुन युवक दंग
कारोबारी के मोबाइल पर किसी की व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाली अज्ञात महिला निर्वस्त्र थी। इस दौरान आरोपी महिला द्वारा फोन के स्क्रीन रिकॉर्डर से स्वयं और पीड़ित का वीडियो बना लिया गया।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बे के एक कारोबारी को महिला ने हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित से रकम भी मांगी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। दनकौर के ही एक गांव में घर में घुसकर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई है