गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर होने के बाद वारदात थमने का नाम नही ले रही नकदी चोरी करने के लिए एटीएम में मारे डंडे-पत्थर
रिपोर्ट: दीपक शर्मा
गाजियाबाद। राजनगर स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक का एटीएम तोड़कर मंगलवार रात करीब सवा तीन बजे चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक किशोर एटीएम में डंडा व पत्थर मारते हुए कैद हो गया। एटीएम में छेड़छाड़ होते ही बैंक के कंट्रोल रूम से कविनगर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कविनगर पुलिस दौड़ी और मौके से रंगेहाथ एक किशोर को दबोच लिया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें बैंक की ओर से मंगलवार रात करीब तीन बजे कॉल आई। उन्होंने तुरंत कविनगर पुलिस को इसकी जानकारी देकर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। टीम ने मौके से एटीएम में छेड़छाड़ करते हुए एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। फुटेज में किशोर एटीएम में डंडे व पत्थर मारता नजर आ रहा है। मामले में बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर अमीर अहमद की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पूछताछ में किशाेर ने पुलिस को बताया कि उसे रुपये की जरूरत थी इसीलिए एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर का कहना है कि एटीएम में नौ लाख रुपये की नकदी थी।