गाजियाबाद में क्राइम बातो में उलझाकर महिला से कुंडल और अंगूठी उतरवाई
रिपोर्ट : दीपक मिश्रा
गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र के घूकना निवासी सरोज गुप्ता को दो युवक व एक महिला ने बातों में उलझा लिया और झांसे में लेकर दो अंगूठी व कुंडल उतरवा लिए। इसके बाद उन्हें एक डिब्बा और रूमाल थमाकर फरार हो गए। ठगी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया है। घूकना त्यागी मार्केट निवासी निरंजन गुप्ता का कहना है कि उनकी पत्नी सरोज गुप्ता बच्चों को छोड़कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान जब वह घूकना हरवंश नगर वाली गली में पहुंची तो सामने से आई एक महिला व दो युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया। इसी बीच एक युवक पास की दुकान से कोल्डड्रिंक ले आया और बातों में उलझाकर उनके गहने उतरवाकर रूमाल में रखकर एक डिब्बे में रखने लगे। जो उन्होंने उन्हें दे दिया और कुछ देर में आने को कहा। उन्होंने डिब्बा व रूमाल खोलकर देखा तो वह खाली निकले। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले में शातिरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।