वकीलों को भी नही बक्शा पुलिसिंग पर फिर सवाल :एसएचओ सहित तीन को अदालत में हाजिर होने के लिए नोटिस
अधिवक्ता के खिलाफ मारपीट मामले में पुलिस को नोटिस
गाजियाबाद (दीपक मिश्रा )। अधिवक्ता के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में अदालत ने कोतवाली के एसएचओ महेश सिंह, एसआई कुलदीप कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के लिए तीनों को नोटिस जारी किया है। मामले में सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख लगाई है। अधिवक्ता नितेश त्यागी ने बताया सात जुलाई को चौपला मंदिर कोतवाली निवासी अधिवक्ता रोहित गोला ने अदालत में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी। रोहित का आरोप था कि 13 जनवरी को मारपीट के मामले में उन्हें आरोपी बना दिया है, जबकि उस समय वह हिमाचल में थे। उन्होंने बताया कि चौपला मंदिर के पास बनी अवैध दुकानों के निर्माण की शिकायत की थी। जिसे नगर निगम ने तोड़ दिया था। इससे दुकानदार रंजिश मानने लगे थे। आरोप है कि पुलिस के साथ सांठगांठ कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट तलब की तो पुलिस तो हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने 17 मई को अदालत में झूठी रिपोर्ट लगा दी।