5th December 2024

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में कमिश्नरी लागू होने का नही दिखा कोई असर: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों से पुलिस ने की अभद्रता

रिपोर्ट: दीपक मिश्रा

लोनी( दीपक मिश्रा )। किशोरी के साथ जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत लेकर ट्रॉनिका सिटी थाने पहुंचे परिजनों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने ट्रॉनिका सिटी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसीपी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 13 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ रहती है। किशोरी की मां ने बताया कि कुछ समय पहले उनका पति से तलाक हो गया था। वह बच्चों के साथ रहती हैं। सोमवार रात उनकी बेटी मार्केट में सामान खरीदने गई थी। रास्ते में पड़ोसी युवक बाइक से आ रहा था। वह उसकी बेटी को बाइक से घर ले जाने की बात करने लगा। किशोरी ने पहल मना किया, बाद में किशोर बाइक पर बैठ गई। आरोपी किशोरी को एक जंगल में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किसी तरह किशोरी उनके चुगल से बचकर वहां से भाग गई। किशोरी ने घर आकर परिजनों को सारी बातें बताईं। इसके बाद परिजन ट्रॉनिका सिटी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। किशोरी की मां का आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बेटी को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। एसीपी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी पड़ोसी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close