14th January 2025

उत्तर प्रदेश

लापरवाही से जा सकती है सेकडो जान :पड़ोसी के मकान स्थित ग्राम तुगलपुर हल्दौना जो चार मंजील बना हुआ है, वर्तमान में जर्जर अवस्था में होने के कारण मानव एवं अन्य कोई भारी क्षति मौके पर घटित हो सकती है

रिपोर्ट : राहुल कुमार

ग्रेटर नोएडा : ग्राम तुगलपुर हल्दौना थाना नालेज पार्क तहसील सदर जिला गौतमबुद्धनगर बना हुआ है। जिसमें उनका परिवार शान्ति पूर्ण जीवन यापन कर रहा है। प्रार्थी के पश्चिम दिशा में 4 फिट का रास्ता उससे लगा हुआ विपक्षी रामदयाल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम तुगलपुर हल्दौना थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर का 4 मंजीला रिहायसी मकान बना हुआ है। जो वर्तमान में पूर्णतः जर्जर अवस्था में है। बरसात का मौसम होंने के कारण कभी भी भर भराकर गिर सकता है। जिससे प्रार्थी के मकान को मानव जाति को एवं सड़क पर चलने वाले आमजन को भारी क्षति हो सकती है। इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने ग्राम के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने विपक्षी रामदयाल को काफी समझाया कि अपने मकान की जो जर्जर अवस्था में खड़ा है. कि मरम्मत कराकर दुरूस्त करा लो लेकिन रामदयाल मानने

को कतई तैयार नही है और कहता है कि मेरा मकान है मै जब चाहे जब सही कराउंगा आप रोकने वाले कौन हों। मौके पर विपक्षी रामदयाल के जर्जर अवस्था में खडे मकान से कोई भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। यदि कोई बडी दुर्घटना घटित हुई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी । प्रकरण की तत्काल जांच कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है।

प्रकरण की तत्काल जांच कराते हुए विपक्षी रामदयाल निवासी ग्राम तुगलपुर हल्दौना थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर का स्थल पर बना हुआ 4 मंजील जर्जर मकान जो किसी बडे हादसे को जन्म ना दे इसके लिए तत्काल आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close