14th September 2024

उत्तर प्रदेश

मर्डर की सूचना देने वाले ओला चालक का सम्मान

रिपोर्ट: दीपक मिश्रा

कानपुर नगर । थाना महाराजपुर क्षेत्र में बीते दिनों भतीजे ने मिलकर चाची की हत्या कर दी थी और शव ठिकाने लगाने के लिए अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कुसुम की हत्या करके शव को फेंकने की योजना बनायी थी। इस काम को अंजाम देने के लिए बुक कराई गई ओला कार के चालक मनोज कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी ग्रांम तालफदा थाना कुम्हरे भरतपुर, राजस्थान को मय गाड़ी सहित नोएडा से अभियुक्त सौरभ सिंह द्वारा लाया गया। और ओला गाड़ी में मृतका के शव को ले जाकर कहीं दूर फेंकना चाहते थे किन्तु ओला चालक ने निडरतापूर्वक न्यायहित में तत्काल पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचनाए दी । जिसके कारण अभियुक्तगण अपनी योजना में सफल नहीं हुए और ओला चालक मनोज कुमार की सूझ-बूझ के कारण मुकदमा उपरोक्त की घटना का अनावरण करने में महत्वपूर्ण साक्ष्य पाए । जिसमें पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा ओला चालक श्री मनोज कुमार उपरोक्त को 5000/- रूपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे पुलिस के प्रति जन सहयोग की भावना प्रबल हुयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close