दुकान में घुसकर फायरिंग की, काउंटर के शीशे में लगी गोली
गोली उनकी दुकान के काउंटर के शीशे में लगी
राहुल गार्डन कॉलोनी सुमित शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी गली नंबर 16 में कार्तिक बुक डिपो के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि रविवार रात उनकी दुकान के बाहर चार दबंग आए और फायरिंग कर दी। गोली उनकी दुकान के काउंटर के शीशे में लगी। उन्होंने बताया कि गोली चलने के दौरान वह नीचे बैठ गए थे, नहीं तो गोली उन्हें लगती। सुमित ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत पर गौरव मिश्रा, अर्जुन अग्निहोत्री, मोहित और प्रशांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि करीब 6 दिनों पूर्व आरोपी क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे थे।
पीड़ित दुकानदार और आसपास के लोगों ने इनका विरोध किया था। इसके चलते गोली चलाई गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।