कावड़ यात्रा : एक हजार कैमरों की निगरानी में रहेंगे शिवभक्त, नोएडा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम – अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ) : सावन की आज से शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दूरदराज के कांवरिया कावड़ लाने की तैयारी में लगे हुए हैं। एक-दो दिन में हरिद्वार से कावड़िया कावड़ लेकर रवाना होने लगेंगे। नोएडा से करीब 15 हजार कावड़िया दूसरे जिलों के लिए यहां से गुजरेंगे। ऐसे में कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इन सभी रूट की निगरानी इंटीग्रेटेड सीक्यूरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कमांड कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। नोएडा में एक हजार से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं।
*जरूरत पड़ने पर और लगाए जाएंगे कैमरे : अधिकारी*
नोएडा, दिल्ली और हरियाणा को जोड़ता है। ऐसे में दिल्ली के ओखला, बदरपुर, सरिता विहार और हरियाणा के अधिकतर भक्त नोएडा होकर ही एनएच-9 होते हुए हरिद्वार जाएंगे और वापस आएंगे। नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सभी चौराहे और संवेदनशील मार्ग पर कैमरा लगाए गए हैं। अगर यातायात पुलिस की ओर से डिमांड की जाती है तो जहां वे कहेंगे वहां भी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
*इन चीजों पर लगी पाबंदी*
कांवड़ ले जाने के दौरान उसकी ऊंचाई भी दुर्घटना की वजह बनती रही है। इस बार उसकी ऊंचाई अधिकतम 12 फीट रखी है। इससे ज्यादा ऊंची कांवड़ को अनुमति नहीं मिलेगी।
कांवड़िए अपने साथ भाले या त्रिशूल जैसे नुकीले सामान नहीं लेकर चल सकेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर रोक तो नहीं होगी लेकिन प्रशासन का नियंत्रण होगा। डीजे पर अश्लील या उकसाने वाले गाने नहीं चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा डीजे कितनी तेज आवाज में बजाया जा सकेगा इस पर भी कंट्रोल रहेगा।