कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद के सभी थानों में मिलेगा गंगाजल : पुलिस ने हरिद्वार से मंगवाया एक हजार लीटर गंगाजल
रिपोर्ट : राहिल कस्सार
गाज़ियाबाद (राहिल कस्सार) : सावन में कांवड़ यात्रा को सफल और सुखद बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने हर की पौड़ी से गंगाजल मंगवाया गया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस बार प्रत्येक थाने में गंगाजल की व्यवस्था की गई है। आज मंगलवार 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। जिसके मध्यनजर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने कांवड़ियों के लिए हरिद्वार से 1,000 लीटर गंगाजल मंगवाया है। किसी कारणवश कावड़ यात्री की कांवड़ खंडित होने पर यह गंगाजल श्रद्धालु को उपलब्ध कराया जाएगा।
*पौड़ी से एक हजार हजार लीटर गंगाजल मंगवाया*
एडिशनल डीसीपी (यातायात) रामानंद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में हर की पौड़ी से एक हजार हजार लीटर गंगाजल लाया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान यदि किसी कांवड़ यात्री की कांवड़ खंडित होने पर यह जल उक्त कांवड़ यात्री को दिया जाएगा। जिससे उसकी कावड़ यात्रा किसी भी प्रकार भंग न होने पाए। क्योंकि देखा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ जमीन से छू जाने या जल गिर जाता है, ऐसी परिस्थिति में यह जल मंगाया गया है।
*नोएडा से होकर गुजरेंगे शिवभक्त*
सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के हजारों श्रद्धालु कांवड़ यात्री गाजियाबाद से होकर गुजरते हैं। उनकी इस यात्रा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो इसके लिए यातायात पुलिसकर्मी पूरे रास्ते में रहेंगे और इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत थाने में रखे गए गंगाजल को उपलब्ध कराया जाएगा।
*दिल्ली-मेरठ रोड पर रूट डायवर्जन होगा*
डीसीपी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और गंगाजल भी हरिद्वार से मंगवाया जा सकता है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रोड पर कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन भी किया है। कांवड़ यात्रा के दौरान इस रूट पर मोटरसाइकिल और हल्के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस रूट पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग भी की गई है।