जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन मार्ग पर हेरिटेज निगम की लापरवाही से बन रही “मलबा वैली”
हो सकता है खबर की हेडलाइन आपको चौंका दे लेकिन यह सच है
हो सकता है खबर की हेडलाइन आपको चौंका दे लेकिन यह सच है.
जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र जलमहल स्थित आमेर रोड पर लगभग 100 ट्रॉली से अधिक कचरा मलबा सड़क के किनारे फैला हुआ है जिसमें दिन-रात आवारा पशु घूम रहे हैं, बीमारियां फैलने का डर भी लोगों को सता रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि “पिछले कई दिनों से यहां हेरिटेज नगर निगम द्वारा ग्रीन वैली बनने का काम चल रहा है, जिसके लिए आमेर रोड से गुजर रहे नगर निगम के नाले के किनारे किनारे ग्रीन वैली बनाने के लिए संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपनी ओर से मेंटेरियल डलवाया गया था. उसके बाद यहां काम चलता देख रोज मौके का फायदा उठाकर निजी ट्रैक्टर चालक मलवा खाली कर जा रहे है.पिछले अक माह से अब हालात यह है कि यहां पर लगभग 100 ट्रॉली मलबा इक्कठा हो चुका है जोकि मुख्य सड़क तक फैला रहा है. इससे वाहन एवं पैदल चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,मोटरसाइकिल चालक गिर रहे है . यहां बनने वाली ग्रीन वैली का तो हाल पता नहीं लेकिन मलबे के ढेर ही ढेर देखकर लगता है मानो मलबा वैली बन रही है“
पास क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि यहां पर काफी सालों से कबूतरों का चुगा स्थल बना हुआ था. इस काम के चलते वह भी उजाड़ दिया गया है. साथ ही पानी की प्याऊ भी होने से आसपास के लोग अपनी प्यास बुझाते थे. मलबे के ढेर होने की वजह से वहां भी टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है जैसे पानी की टंकियां खाली रह जाती है.
इसके बारे में जब संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि ना तो यह मलबा हमारा है ना हमने मंगवाया है देर रात निजी ट्रैक्टर चालक खाली कर जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संबंधित वार्ड क्षेत्र के निगम के जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि मामला मेरी जानकारी में अब आया है इसके लिए उचित कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के जिला महामंत्री हेमंत जांगिड़ ने बताया कि अगर समय रहते इसका निस्तारण नहीं किया गया एवं कबूतरों के चुग्गा स्थल को यथावत नहीं किया गया तो आगामी समय में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा
ज्ञात हो कि यह सड़क शहर के मुख्य पर्यटक स्थलों को जोड़ती है यहां से जलमहल, आमेर- नाहरगढ़ एवं जयगढ़ किला, कनक वृंदावन इत्यादि घुमने जाने वाली पर्यटक गुजरते हैं और इस मलबे-गंदगी के ढेर से लोगों के स्वास्थ्य एवं यहां से गुजरने वाले पर्यटकों के सामने शहर की छवि बिगड़ रही है.