देश
दौसा. पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने किया कोतवाली थाने का निरीक्षण
जांच अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित मुकदमों का निस्तारण हेतु कहा
सोमवार को एसपी संजीव नैन कोतवाली पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान नवनिर्मित थाना भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जांच अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित मुकदमों का निस्तारण व गुणवत्तायुक्त जांच करने को कहा। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी डॉ. लालचंद, सीओ कालूराम, थाना प्रभारी लालसिंह आदि मौजूद रहे।