सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सभी लोग ऑस्कर का जश्न मना रहे हैं।जहां फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है, तो वहीं दूसरी तरफ द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है। अवॉर्ड जीतने के बाद से देशभर में खुशी का माहौल है।
RRR की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा– एक्सेप्शनल जीत, नाटू-नाटू का फेम अब ग्लोबल स्तर पर है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों में याद रखा जाएगा। एमएम कीरवानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को इस जीत की बधाइयां।
अवॉर्ड घर आ रहा है- रामचरण
RRR के लीड एक्टर रामचरण ने सोशल मीडिया जीत की खुशी जाहिर करते हुए लिखा- हम जीत गए। इंडियन सिनेमा जीत गया। हमारा देश जीत गया। ऑस्कर अब घर आ रहा है
भारत की फिल्म विश्व मंच पर सराहा गया- कंगना रनोट
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने RRR की जीत पर लिखा- पूरे भारत को बधाई। नस्लभेद के आधार भारतीयों के दमन, उन पर अत्याचार, हत्या, टॉर्चर पर आधारित इस फिल्म को विश्व मंच पर सराहा गया। सिर्फ एक बंगाल के अकाल के दौरान मरने वालों की संख्या प्रलय के दौरान यहूदियों की मृत्यु की तुलना में बहुत ज्यादा थी। RRR टीम को धन्यवाद।’
यह गाना दुनिया भर की जुबान पर था- गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों की जुबान पर रहा है।