देश
दुर्घटना में घायल गोवंश को हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया
श्री श्याम गो सेवा समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे
गुरुवार को आगरा रोड कानोता – बस्सी क्षेत्र में मैन हाईवे सड़क किनारे पिछले काफी दिनों से घायल पड़े गोवंश की सूचना समाजसेवी पंकज उपाध्याय को मिली। उक्त सूचना को क्षेत्रीय गौ सेवकों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद स्थानीय श्री श्याम गो सेवा समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। दयारामपूरा से दुर्घटना में घायल गोवंश को हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया।
इस दौरान समिति के सूरज बड़गोती, कालू मीणा, दिनेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे । ज्ञात हो लम्पी महामारी के समय भी उक्त समिति द्वारा अस्थाई गौशाला निर्मित कर सराहनीय गौ सेवा के कार्य किए।समिति के कार्यकर्ता आसपास के क्षेत्र में निस्वार्थ गौ सेवा हेतु सदैव कार्यरत रहते हैं