सफाई एवं आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज के दावे फेल
हेरिटेज निगम के आमेर रोड पर स्थित वार्ड 10 की मुख्य सड़कों पर फैली गंदगी एवं आवारा पशु
जयपुर:
जयपुर नगर निगम हेरिटेज के पार्षदों एवं महापौर में आपसी खींचतान विवादों के चलते कई काम पूरे नहीं हो पाने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है । इसी की पड़ताल करने हम पहुंचे हेरिटेज निगम के आमेर रोड पर स्थित वार्ड 10 की मुख्य सड़कों पर जहां वार्ड में लगभग 25 से अधिक निगम कर्मचारी कार्यरत होने के बावजूद ना सफाई व्यवस्था सही मिली बल्कि जगह जगह आवारा पशुओं का सड़कों पर जमावड़ा भी देखने को मिला।
हमने इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद सहित संबंधित निगम अधिकारियों से चर्चा की और समस्या से अवगत कराया तो मौके पर कुछ जगह पर सफाई कर्मचारी भेजकर साफ सफाई करवा दी गई।
क्षेत्रीय पर्वतपुरी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि “कितना ही निगम हेल्पलाइन एवं अधिकारियों को फोन कर लो कोई सुनवाई नहीं होती। जगह-जगह गलियों में नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। महीनों तक कॉलोनियों में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते। अधिकतर सफाई कर्मचारी फील्ड में काम करने पहुंचते ही नहीं।त्योहारों पर भी काफी बोलने के बाद कोई सफाई कर्मचारी मुश्किल से आता है “
इसके लिए हमने वार्ड से संबंधित निगम के दो सीनियर कर्मचारियों को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया , उसके बाद सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष को मामला अवगत कराया तब उन्होंने मामला देखने को कहा। ज्ञात हो कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां लगातार पैर पसार रही हैं और नगर निगम हेरिटेज में शिकायतें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। क्षेत्रीय पार्षद एवं जन कथन के अनुसार अधिकतर सफाई कर्मचारी फील्ड से नदारद रहते हैं जिसमें सीनियर कर्मचारियों की मिलीभगत के आरोप भी है, इससे संबंधित स्टिंग वीडियो भी चैनल के पास मौजूद है