15th March 2025

उत्तर प्रदेश

पीसीएचए : होली व ईद मिलन समारोह में पत्रकारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : हैदर खान

गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक हेल्थ केयर संगठन ने मुरादनगर में होली एवं ईद मिलन समारोह धूमधाम से मनाया इस मौके पर पत्रकारों को कलाम की योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। प्राइवेट चिकित्सक हेल्थ केयर संगठन देहात सहित पूरे जनपद में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराते हैं। संस्थान मानना है कि संविधान के चौथे स्तंभ यानि पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को हर हाल में निभाते हैं ऐसे में उनकी एसोसिएशन ने पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान नेशन न्यूज 18 के डायरेक्टर अबशार उलहक जर्नलिस्ट को माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट स्थिति के तौर पर महिपाल सिंह, कवित्री डॉ गीतिका चतुर्वेदी, कवित्री डॉ निवेदिता शर्मा, डॉ अरशद इकबाल का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुशवाहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी डॉक्टर अतुल त्यागी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जी के राजा ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि उनका संगठन लगातार जन सेवा कर रहा है निश्चित रूप से आज चिकित्सा पद्धति बहुत महंगी हो गई है लेकिन उनके संगठन ने हमेशा ही गरीबों को बेहतर और अच्छा इलाज माहिया करने का भरसक प्रयास किया है।

कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ कविताओं का माहौल भी बेहद तरीके से बनाया गया। जहां मशहूर कभी थ्री डॉक्टर गीतिका चतुर्वेदी ने कविताओं से शानदार समां बांधा इसके अलावा कवित्री डॉक्टर नवोदय का शर्मा ने भी एक से एक बढ़कर कविताएं सुनाएं। जिसमे पत्रकारों के कलम को सलाम था साथ ही होली की रंगों की चमक भी महसूस हुई।

संगठन के पदाधिकारी ने सभी डॉक्टरों से आह्वान किया कि जल्द से जल्द हमारी संख्या में वृद्धि होना चाहिए ताकि हम और अधिक बेहतर तरीके से जन सेवा का कार्य कर सकें साथ यह भी सुनिश्चित कर सके कि किसी गरीब को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े। मौके पर उपस्थित ,डॉ जी के राजा प्रदेश अध्यक्ष ,डॉ अतुल त्यागी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष,डॉ रवि राष्ट्रीय प्रमोटर,डॉ उमेश शर्मा जिला अध्यक्ष ,डॉ मुनेस जिला प्रभारी ,डॉ इरफान जिला महासचिव ,डॉ अरुण भार्गव जिला महासचिव ,डॉ अशोक जिला संगठन मंत्री,डॉ धर्मेंद्र शेरावत जिला महासचिव ,डॉ गयासुद्दीन मुरादनगर अध्यक्ष ,डॉ प्रवीण गांधी मोदीनगर अध्यक्ष,डॉ मोनिका महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोदीनगर ,डॉ आबिद अली ग्राम अध्यक्ष नेकपुर,डॉक्टर नसीमुद्दीन फरीदनगर अध्यक्ष,डॉ गौरव चौधरी हुसैनपुर अध्यक्ष,डॉ शिव ओम दत्त अध्यक्ष ग्राम कुम्हेडा,डॉ सुरेंद्र प्रभारी ,डॉ सुधीर संगठन मंत्री मोदीनगर,डॉ सुमित प्याला महासचिव मुरादनगर ,डॉ सलमान महा संगठन मंत्री मुरादनगर,डॉ आयशा खातून प्रवक्ता मुरादनगर, डॉ ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close