5th January 2025

सेंट्रल नोएडा के फेज 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम के द्वारा 25 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय चोर/बदमाश को भागते हुए ठोका बदमाश पर सैकड़ों मुकदमे दर्जनए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी।अमेठी: साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पति से विवाद के बाद आने लगा था घरफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया
उत्तर प्रदेश

पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन बदमाशो के लिए बन गया काल, क्षेत्र में लूट की घटना कारीत करने वाले 4 बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में ठोका,जिनके कब्जे से 2लाख 5 हजार नकद व अन्य सामान बरामद किया

Published by : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा ( प्रदीप मिश्रा): आज दिनांक 29/12/2024 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस एवं स्वाट/सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि बी 11 सेक्टर 30 में घटना करने वाले बदमाश स्पलैंडर मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएलएफ तिराहे पर पहुँच कर चौकिंग की जाने लगी तो सामने से आते हुये मोटर साइकिल व स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को चौकिंग करते हुए देख डीएलएफ नाले की तरफ अंधेरे की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश अपने आपको घिरता देख मोटर साइकिल स्पलैण्डर पर बैठे दोनों व्यक्तियो व स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये है। घायल बदमाशों की पहचान 1. अनस पुत्र अयाज 2. शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन 3. समीर पुत्र सलीम 4. एजाज आलम पुत्र मो0 जमील के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-20 के मु0अ0सं0 415/2024 धारा 309(4)/331(6)/140(4) बीएनएस से सम्बंधित लूटा हुआ माल/कैश 2 लाख 5 हजार रूपये नकद व आधार कार्ड/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड आदि बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलैंडर , स्कूटी जुपिटर व 4 अवैध तमंचे मय 6 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस व निशादेही पर जोमेटो ई रिक्शा बरामद हुए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरणः-*
घायल अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग आपस में सभी दोस्त है। हम लोग अपने शौक को पूरा करने के लिये चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अन्जाम देते है। हमने पहले भी नोएडा व नोएडा के आसपास मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं की है। हमारी मंशा बड़ी घटना करने की थी। हम लोगों ने मिलकर एक योजना बनायी थी जिसके लिये हम लोगों ने मिलकर सेक्टर 15 नया बांस से जोमेटो ई-रिक्शा चोरी किया और उसी रिक्शे एवं अन्य स्कूटी से डीपीएस स्कूल के पास पहुँचे तथा मेरा एक साथी समीर जो हम लोगों की मदद के लिये बाहर खड़ा रहा और हम तीनों लोग अनस, एजाज और शाहनवाज सेक्टर 30 निवासी के घर रैकी करने के बाद दिनांक 23.12.2024 को घटना को अंजाम दिया जिसमें हम लोगों को एक बैग में 350000 रूपये व कुछ सामान मिले थे जिसमें से कुछ रूपये हमने अपने-अपने परिजनों को खर्च करने के लिये दे दिये है।

*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो अपने-अपने शौक को पूरा करने के लिये घरों में रैकी कर लूट/चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते हैं ।
अभियुक्तगण मिलकर योजना के अनुरूप पहले कोई वाहन चोरी करते है और उसी वाहन से जाकर मौका देखकर लूट/ चोरी इत्यादि की घटना कारित करते है ।

*अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अनस पुत्र अयाज निवासी किराये का मकान न्यू अशोक नगर थाना न्यू अशोकनगर दिल्ली, मूल पता- ग्राम चिरोहाट, जीरो माइल बस स्टैण्ड अररिया, जिला अररिया बिहार उम्र 20 वर्ष
2.शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन निवासी किराये का मकान गली न0 2 नया बांस सेक्टर 15 नोएडा, थाना फेस- 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर, मूल पता- दाढी भवानीपुर थाना किशनपुर जिला सुपौल बिहार उम्र 22 वर्ष
3.समीर पुत्र सलीम निवासी जे0जे0 कालोनी मस्जिद के पास सेक्टर 16 नोएडा, थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर, मूल पता- ग्राम ढेटी पलासी थाना मदनपुर जिला अररिया बिहार उम्र 19 वर्ष
4.एजाज आलम पुत्र मो0 जमील निवासी झुग्गी न0 322 जे0जे0 कालोनी सेक्टर 16 नोएडा, थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर, मूल पता- ग्राम पटिंगा पलासी थाना ताराबाडी जिला अररिया बिहार उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी का विवरणः-*
1. 2 लाख 5 हजार रुपये नकद सम्बंधित मु0अ0सं0-415/2024 धारा 309(4)/331(6)/140(4) बीएनएस, थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. वादिया के पति का आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि
3.घटना में प्रयुक्त की गयी जोमेटो ई- रिक्शा
4.घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी जुपिटर
5.चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस
6. 04 तमंचे .315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 6 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद ।

*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*

*आपराधिक इतिहासः- शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन*
1. मु0अ0सं0 415/2024 धारा 309(4)/331(6)/140(4) बीएनएस थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 597/2023 धारा 414 भादवि व 9 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-24 नोएडा गौतमबुद्धनगर

*आपराधिक इतिहासः- एजाज पुत्र जमील*
1. मु0अ0सं0 415/2024 धारा 309(4)/331(6)/140(4) बीएनएस थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 180/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 185/2022 धारा 380/411 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0 494/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मप्रकाश शुक्ल थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. निरीक्षक श्री कैलाश नाथ थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. उ0नि0 लाखन सिंह थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. उ0नि0 राहुल शर्मा थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. निरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह मय सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर मय टीम
6. उ0नि0 जितेन्द्र बालियान स्वाट टीम प्रभारी मय टीम गौतमबुद्धनगर मय टीम
7. उ0नि0 शरदकान्त सर्विलांस सेल नोएडा गौतमबुद्धनगर
8. हे0का0 आदिल सर्विलांस सेल नोएडा गौतमबुद्धनगर
9. हे0का0 फिरोज सर्विलांस सेल नोएडा गौतमबुद्धनगर
10. कां0 70 जीत सिंह सर्विलांस सैल नोएडा गौतमबुद्धनगर
11. उ0नि0 आलोक वर्मा थाना सेक्टर 126 नोएडा
12. हे0का0 733 अनुज कुमार थाना सेक्टर 126 नोएडा
13. का0 1138 आशकिरण थाना सेक्टर 126 नोएडा गौतमबुद्धनगर
14. का0 3348 पुष्पेन्द्र थाना सेक्टर 126 नोएडा गौतमबुद्धनगर
15. उ0नि0 हरीशचन्द पाण्डेय थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
16. उ0नि0 भानू प्रताप सिंह थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
17. उ0नि0 नवीन तोमर थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
18. कां0 2782 प्रियांश शर्मा थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
19. का0 3578 कौशिक पाराशरी थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
20. हे0का0 1619 पंकज शर्मा थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
21. हे0का0 1620 प्रवेश कुमार थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
22. हे0का0 1621 आशीष मावी थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close