सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में होगा भव्य लीला का मंचन, भूमिपूजन कर किया शुभारंभ
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा )सेक्टर-62 में स्थित रामलीला मैदान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति ने भूमिपूजन के साथ इस साल की रामलीला मंचन की तैयारियों की शुरुआत की इस कार्यक्रम में समिति के चेयरमैन उमशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा की। इसके बाद आरती की गई और प्रसाद बांटा गया
समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस साल रामलीला का भव्य आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान 55 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 7 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
मंचन के लिए 150 फुट के स्टेज को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें पहला हिस्सा जंगल, दूसरा हिस्सा पहाड़ और तीसरा हिस्सा राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्रीय सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी फुटेज के व्यवस्था भी की गई है इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगा शरारती तत्व के लोगो के लिए पुलिस की भी पैनी नजर होगी मेले के संचालक और महासचिव के द्वारा बताया गया गया की सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होगी कलाकारों की भी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं