मोदीनगर : बाइक चला रहे दो नाबालिग बच्चों का काटा गया चालान, अभिभावको पर ठोका गया जुर्माना
रिपोर्ट: हैदर खान
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मोदीनगर में बाइक चला रहे दो नाबालिगों का पुलिस ने काटा चालान, अभिभावकों पर ठोका जुर्माना व दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा अभिभावकों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। आपको बता दे कि यूपी के गाजियाबाद जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जारी अभियान के तहत मोदीनगर में टीआई संतोष सिंह-3 ने शनिवार को दुपहिया वाहन चला रहे दो किशोरों का चालान काटा। टीआई संतोष सिंह-3 ने बताया कि दोनों दुपहिया वाहन जब्त करने के अलावा पुलिस ने नाबालिगों के अभिवावकों पर भारी जुर्माना भी लगाया है।
गाजियाबाद एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार ने जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही उन्होने कहा कि जिस तरह मोदीनगर क्षेत्र में जांच के दौरान दो नाबालिग किशोर दुपहिया वाहन चलाते हुए मिले, जिनका चालान करने के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा अभिभावकों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें।