नोएडा : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की महापंचायत नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय के बाहर दोपहर 12:00 से शुरू हुई। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण पर कई तरीके के आरोप लगाए हैं। बारिश में परेशानी ना हो इसलिए किसान पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे हैं।
उनका साफ कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार बात हुई है कि वह आबादी की जमीन के मामले में फैसला करें। आबादी को ना तोड़े। इसी मामले में नोएडा प्राधिकरण के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी महापंचायत में पहुंची
शाम तक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता होगी। किसान यूनियन का साफ कहना है कि अगर नोएडा प्राधिकरण उनकी हमारे मांगे नहीं मानेगा तो यह दूसरा गाजीपुर बनेगा। यही वजह है कि किसान अपनी तैयारी के साथ यहां पर आए हुए।