27th December 2024

सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैसेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश

मुरादनगर: 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, गंभीर रुप से किया घायल

रिपोर्ट: हैदर खान

हाल ही में पालतू कुत्तों के हमलों से लोगों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था मगर फिर भी कुत्तों के हमले की घटनाओं पर कोई खास रोकथाम देखने को नही मिल रही है। गाजियाबाद के मुरादनगर में एक 8 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमलाकर उसको बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे बच्चे को गंभीर चोटे आई है। आपको बता दे कि मामला मुरादनगर के जीतपुर गली नंबर 1 का है जहां सुनील नामक युवक ने अपने घर में डेरी खोल रखी है जिसमें गाय भैंस पालते हैं वही दो आवारा कुत्ते भी उन्होंने पाल रखे हैं। सुनील के पड़ोस में रहने वाले पत्रकार साजिद मंसूरी की 8 वर्षीय बेटी मारिया मंसूरी को ट्यूशन जाते वक्त सुनील के पाले हुए आवारा कुत्ते ने पीछे से हमला कर पैर को अपने जबड़े से पड़कर खींचना शुरू कर दिया। इतने में बच्ची कि चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोग बाहर आए और आवारा नरभक्षी कुत्ते से बच्ची को किसी तरह बचाया मगर बच्ची के पैर में कुत्ते ने काफी जगह अपने दांत गाड़ रखे थे। पड़ोस वालो का कहना है कि यह कुत्ता आते जाते लोगों पर ऐसे ही पीछे से हमला करता है और काट लेता है जिसकी शिकायत हमने सुनील से कई बार की है मगर सुनील द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया। वही अगर ऐन वक्त पर लोग बच्ची की आवाज सुनकर नही आते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close