14th January 2025

उत्तर प्रदेश

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट टीम के द्वारा तीज का उत्सव दादूपुर गांव के मंदिर में बड़े धूम धाम से मनाया

ब्यूरो रिपोर्ट

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट टीम के द्वारा तीज का उत्सव मनाया जाता है अबकी बार पन्नाधाय ट्रस्ट की तरफ से दादूपुर गांव के मंदिर के प्रांगण में में पारंपरिक तरीके से तीज को मनाया गया जिसमें गांव की और आसपास के गांव और नोएडा , ग्रेटरनोएडा से आकर बहन बेटियां माताओं ने पारंपरिक तरीके से इस तीज को मनाया यह तीज एकदम साधारण तरीके से मनाई गई पारंपरिक तरीके से तीज को बुजुर्ग महिलाओं के साथ मिलकर सबने तीज उत्सव को पुराने सावन के गीतों और पेड़ों पर झूलो के साथ आनंद लिया ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया जिसमें महिलाओं झूले पर महिलाओं को बिठाकर खुद पींग दे करके गीतों का आनंद लिया इसके साथ साथ तीज में शिव पार्वती जी की भूमिका में दुर्गा नागर और पार्वती की हरियाली तीज में रंगारंग तीज का उत्सव मनाया गया इसमें नव विवाहित और किशोरियों के लिए डीजे के द्वारा पूरा आनंद लिया और तीज के महत्व को समझा एक सद्भावना का संदेश देते हुए पूरे ग्राम की महिलाओं ने जो पकवान तीज पर बनते हैं उनको प्रसाद के रूप में आकर के एक साथ ग्रहण किया इसमें हमारी बाहर से आए काफी बहनों ने भाग लिया एडब्ल्यू अच्छे से संगीता बसोया प्रियंका चौधरी वास्तु आचार्य साक्षी कसाना जी ने आकर के महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ आकर के तीज का आनंद लिया पन्नाधाय ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नूतन भाटी ने बताया कि ट्रस्ट की टीम दुर्गा नागर बाला नागर काफी दिन से इस तीज के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारी में लगी हुई थी पन्नाधाय टीम से राजकुमार गुर्जर, राज नागर , सुनील प्रधान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहे और महिलाओं नेहरियाली तीज को हर्षोल्लाह से मनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close