हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा और सामूहिक आरती
जयपुर के आमेर रोड पर स्थित पर्वतपुरी कॉलोनी के तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में अनेकों छोटे छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। कार्यक्रम में भक्त अश्विनी दिक्षित ने बताया कि “हमारे साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने लगभग 6 महीने पहले लंम्पी वायरस के समय गौ माता के स्वास्थ्य की कामना हेतु मंगलवार शनिवार को हनुमान चालीसा के पाठ करना प्रारंभ किए थे जो आज तक निरंतर चलते आ रहे हैं। यहां दिन-ब-दिन हमें देखते हुए आसपास के और मंदिरों में भी बच्चों बड़ों ने स्वयं के स्तर पर हनुमान चालीसा के पाठ करना प्रारंभ कर दिए हैं। पिछले 6 महीनों की मेहनत से आज अधिकतर बच्चे बिना पुस्तक देखे तीव्र गति से हनुमान चालीसा के पाठ संपन्न कर लेते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी की उपस्थिति में सामूहिक आरती एवम श्रीराम स्तुति के साथ कार्यक्रम को संपन्न करते हुए प्रसादी वितरण किया गया तथा क्षेत्र में एवं सभी व्यक्तियों में आपसी भाईचारे हेतु मंगल कामना की गई। इसके साथ ही सभी बच्चों ने धर्म का सम्मान एवं बेजुबानओ की सेवा करने हेतु भी संकल्प लिया