बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: कार पुलिया से टकराई, आग लगने से मासूम समेत पांच की जिंदा जलकर मौत
Published by धर्मेंद्र शर्मा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलटते ही उसमें आग लग गई। कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हृदयविदारक घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चांदौक चौराहे के पास घटी। मृतक बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे।
शादी समारोह से लौट रहे थे दिल्ली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग बदायूं जिले के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद के परिवार के सदस्य थे। तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं और उनका परिवार बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होकर बुधवार सुबह वापस दिल्ली लौट रहा था। कार में तनवीर अहमद की बेटियां गुलनाज, मोमिना, बेटा तनवीज अहमद, रिश्तेदार जुबेर अली (निवासी खैरपुर बल्ली, थाना सहसवान), एक किशोरी निदा उर्फ जेवा और तनवीर का दो वर्षीय पोता जैनुल सवार थे।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
शुरुआती जांच में हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार में कार पुलिया से टकराई और पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही जहांगीराबाद थाना पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
पांच की मौत, एक गंभीर घायल
एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि “सुबह 5:50 बजे हमें सूचना मिली कि एक कार जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कार में आग लगी हुई थी। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पांच लोग जिंदा जल चुके थे। गंभीर रूप से घायल गुलनाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।”
हादसे में मोमिना, तनवीज अहमद, निदा उर्फ जेवा, जुबेर अली और दो वर्षीय मासूम जैनुल की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
शोक की लहर, प्रशासन ने जताया दुख
इस हादसे की खबर से मृतकों के गांव में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दुर्घटना के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है। यदि लापरवाही की पुष्टि होती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान वाहन चलाते समय सतर्कता और पर्याप्त विश्राम कितना आवश्यक है।