
भिवानी: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी सनसनीखेज वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानी एक महिला ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात के 19 दिन बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को जेल भेज दिया गया है, जबकि प्रेमी सुरेश से पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है।
भिवानी के गुजरों की ढाणी क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल भी है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि रवीना का प्रवीण से अक्सर झगड़ा होता था। रवीना यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने की शौकीन थी और डेढ़ साल से हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश के संपर्क में थी।
परिजनों ने आशंका जताई कि अवैध संबंधों के चलते रवीना ने ही प्रवीण की हत्या की। सुभाष के मुताबिक 25 मार्च को रवीना घर आई थी और दिन में प्रवीण से झगड़ा हुआ था। रात को प्रवीण घर में था, लेकिन सुबह गायब मिला। 28 मार्च को उसका शव दिनोद रोड के गंदे नाले में बरामद हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
प्रवीण के परिजनों ने घर के आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में देर रात करीब ढाई बजे रवीना और एक व्यक्ति, जिसने हेलमेट पहन रखा था, प्रवीण के बेसुध शरीर को कपड़े में लपेटकर ले जाते नजर आए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
चुन्नी से गला घोंटकर हत्या, फिर शव को ठिकाने लगाया
रवीना ने बताया कि प्रवीण उसके और सुरेश के संबंधों का विरोध करता था। इसी वजह से 25 मार्च की रात उसने चुन्नी से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी। इसके बाद सुरेश के साथ मिलकर शव को बाइक पर रखकर दिनोद रोड के नाले में फेंक दिया।
सदर थाना भिवानी के एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि रवीना और सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। रवीना को जेल भेज दिया गया है जबकि सुरेश से पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है।