नोएडा फेस-1 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा):थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 7 अप्रैल 2025 को सेक्टर-15ए के पीछे गंदे नाले की पटरी पर चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के समय सेक्टर-16 की ओर से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश रुकने के बजाय भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अमन (27 वर्ष), निवासी ग्राम गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, नोएडा के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी सौरभ (22 वर्ष), निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली, को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से छह चोरी/लूट के मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL7S CT 3389) तथा अमन के पास से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोनों में एक रेडमी फोन थाना फेस-1 पर दर्ज मु0अ0स0 135/2025 धारा 304(2) बीएनएस से जुड़ा हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
अभियुक्त अमन के खिलाफ पहले से 15 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या प्रयास, लूट, चोरी, अवैध हथियार और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, सौरभ के खिलाफ भी थाना फेस-1 में हत्या प्रयास से संबंधित मामला दर्ज है।
पुलिस बदमाशों के अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।