नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू बरामद
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा): थाना सैक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ आदि पुत्र संजय और लक्की पुत्र आकाश के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 19 वर्ष है।
पुलिस के मुताबिक, 6 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान सेक्टर-61 इलाके से दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3S FH-8897) और एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उक्त मोटरसाइकिल को उन्होंने खोडा तिराहा क्षेत्र से चुराया था। इस संबंध में थाना सैक्टर-58 पर मु0अ0सं0-138/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगे की पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे आस-पास की इमारतों से लोहा और अन्य कीमती सामान भी चुराते रहे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें कई पुराने मामले दर्ज पाए गए हैं।
सन्नी के खिलाफ थाना सैक्टर-113 नोएडा में मु0अ0सं0-226/2023 धारा 392, 411 भादवि के तहत मामला दर्ज है। वहीं लक्की के खिलाफ थाना सैक्टर-20, सैक्टर-49 और बिसरख समेत विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मु0अ0सं0-36/2025, मु0अ0सं0-04/2024, मु0अ0सं0-489/2024, मु0अ0सं0-548/2024, मु0अ0सं0-138/2025 और मु0अ0सं0-139/2025 शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। नोएडा पुलिस ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।