10th April 2025

उत्तर प्रदेश

सिपाही ने मकान मालकिन के सहयोग से दलित महिला से किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट

अंबेडकरनगर :अकबरपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर मकान मालकिन की मदद से दलित महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बाद में आरोपी ने उसे धमकाकर कई बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता द्वारा शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सिपाही और मकान मालकिन के खिलाफ दुष्कर्म समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के अनुसार वह जलालपुर की रहने वाली है और अकबरपुर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसी मकान में प्रतापगढ़ निवासी सिपाही राजेश यादव भी किराए पर रहता था। पीड़िता का आरोप है कि मकान मालकिन कमलेश यादव की मदद से सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर लिया और अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने लगा।

दुष्कर्म की घटना एक अगस्त 2024 को हुई, जब सिपाही खाना लेकर पीड़िता के कमरे में पहुंचा। पीड़िता ने जब विरोध किया तो मकान मालकिन भी मौके पर आ गई और दबाव डालकर उसे खाना खाने को मजबूर किया। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया और सिपाही वहीं मौजूद था। आरोपी ने पति को बताने की धमकी देकर उसे कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके पति को फोन कर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया, जिसके बाद पति ने भी उसे छोड़ दिया।

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
पीड़िता ने 19 सितंबर को तहसील दिवस और 22 नवंबर को राज्य महिला आयोग से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 18 दिसंबर 2024 को एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपी सुलह का दबाव बनाने लगा।

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत में मामला दायर किया। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में आरोपी सिपाही और मकान मालकिन के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close