
गाजियाबाद के मुरादनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित नाज चिकन कॉर्नर होटल का रविवार से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कारीगर द्वारा तंदूरी रोटी पर थूककर बनाने का वीडियो दर्शाया गया है। इस वायरल वीडियो के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की जिसके बाद पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
होटल मालिक ने बताई सच्चाई
नाज होटल संचालक जुनैद का इस मामले मे कहना है कि इस वीडियों में षडयंत्र के साथ झूठ दिखाया गया है हमारा होटल स्वच्छता के मामले को सबसे अधिक प्राथमिकता देता आया है। ये मामला रविवार का है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने पहले मुझसे खाना पैक का ऑर्डर दिया जैसे ही पैकिंग देने के बाद मैने उन लोगों से पैसे मांगे तो उन लोगों ने धमकी दी कि ” तु हम से पैसे मांगेगा तेरा होटल बंद करा देंगे” नोक-झोंक के बाद मै पैसे लेकर अपने काम में लग गया मगर उन लोगों ने गाड़ी से ही वीडियों बनाकर झूठ वायरल कर दिया है। “मै एक व्यापारी हूँ हमने हर चीज को ग्राहक के सामने इसलिए रखा हुआ है ताकि वो शुद्धता और स्वच्छता को देख सके।
हकीकत की जांच नही हो पाई
रोटी पर थूकने के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है मगर इन वीडियो में काफी फर्जी भी पाए गए है। क्योकि इन वीडियो की जांच पड़ताल करके ही इन वीडियो की सत्यता सामने आई है। मगर मुरादनगर नाज चिकन कॉर्नर होटल की वीडियो देखने वाले सिर्फ कारीगर के तंदूर पर झुकने को लेकर उसको वही मान रहे है जो वीडियो बनाने वाले चाहते थे। दरअसल आपको बता दे कि तंदूर में रोटी बनाने वाले कारीगर तंदूर की गद्दी पर कच्ची रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस गद्दी पर झटका मारकर या झुककर उस कच्ची रोटी को अच्छी तरह चिपकाते है जिसके बाद वो रोटी तंदूर में जाती है। उसी झटके और झुकाव से ऐसा देखने को मिलेगा कि वो थूक रहा है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर नाज चिकन कॉर्नर के मालिक ने तंदूर को ऐसी जगह क्यो लगाया हुआ था जहां से हजारों नजरे उस तंदूर पर आसानी से पहुंच सके ? 30 साल पुराने होटल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए क्यो रखे है जिसमें साफ-साफ तंदूर भी दिखाई पड़ रहा है ? हर ग्राहक की नजरों में होटल मालिक आसानी से क्यो दिखा रहा तंदूर ? कही ना कही इस मामले की बिना जांच के ही उसको सच्चाई का सर्टिफिकेट देकर कानूनी कार्रवाई की गई।