
गाजियाबाद के मुरादनगर में शनिवार को ओम सन पब्लिक स्कूल में स्मार्ट इंटरैक्टिव बोर्ड कक्षा के ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु अध्यापक व अध्यापिकाओं को विस्तृत रूप से ब्रेन वेव टेक्नोलॉजी गाजियाबाद के डायरेक्टर रवि शंकर त्यागी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उन्होने बताया कि दृश्य, मल्टीमीडिया व इंटरैक्टिव तत्वों को शामिल करके ये स्मार्ट बोर्ड शिक्षण व विषय की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक है। इससे बच्चा अपने विषय को रोचकता के साथ गहराई से सीखता है और उसका मानसिक विकास भी होता है। अध्यापक व अध्यापिका भी उस विषय को बहुत अच्छी तरह से बच्चों को समझा सकती हैं। इस माध्यम से प्राप्त शिक्षा बच्चों को अधिक कार्यकुशल और मेधावी बनाती है। आज बच्चों ने इस नई तकनीक से सामाजिक विषय, विज्ञान, गणित व पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों में बड़ी उत्सुकता व उल्लास से शिक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक निदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया कि नए सत्र में कक्षाओं का संचालन स्मार्ट इंटरैक्टिव बोर्ड की मदद से किया जाना सुनिश्चित है जिससे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता श्रेष्ठ हो जाएगी और नई शिक्षा नीति को बल मिलेगा। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ पूर्णिमा वार्ष्णेय ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में हुई इस पहल की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के भविष्य के लिए अति उत्तम बताया। इस अवसर पर रितु दास, उषा, छवि रस्तोगी, प्रीति सिंघल, रवि शंकर, रमन व सभी स्टाफ उपस्थित रहे।