18th July 2025

उत्तर प्रदेश

कस्बा व रेलवे रोड़ के अतिक्रमण पर नरमी क्यो ? शहरवासियों में चली चर्चा

रिपोर्ट : अबशार उलहक

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में बुधवार दोपहर के समय रावली रोड पर नगरपालिका मुरादनगर द्वारा पुलिस बल के साथ रावली कट से लेकर तीन नंबर चुंगी तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया जिसमें काफी दुकानदारो ने खुद अपने यहां से अतिक्रमण हटाया। नगरपालिका के इस एक्शन से रोड पर अतिक्रमण वालों ने शासन-प्रशासन का सहयोग करके शांतिपूर्ण ढंग से नगरपालिका के जेसीबी की कार्यवाही को चलने दिया। शहर के लोगों का कहना है कि जहां रावली रोड के अतिक्रमण हटने से जाम की दिक्कत से निजात हुई है तो फिर शहर के उन रोड़ पर क्यो कार्रवाई नही की जा रही जिनसे आज जनता हर रोज परेशानी का सामना करती है। जिसकी शिकायत लगातार शासन-प्रशासन को मिली है। इस रोड पर अतिक्रमण के चलते रोजाना घंटो जाम लगा ही रहता है।

 

कस्बा रोड़ अतिक्रमण की वजह

लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर लंबे इस कस्बा रोड़ पर काफी समय पहले सिर्फ किसी बड़े वाहन के आने पर हल्का जाम देखने को मिलता था मगर आज एक बाइक भी किसी दुकान के आगे खड़ी हो जाए तो तुरंत जाम लग जाता है। बस स्टैंड से लेकर ओलंपिक तिराहे तक सैकड़ो ई-रिक्शा व दुकानों का आगे फैला सामान अतिक्रमण की वजह साफ देखी जा सकती है। मलिकनगर चौराहा पर मिठाई की दुकाने, थोड़ा आगे चलकर बड़े शोरूमो के आगे लगे ई-रिक्शा व उनका सामान, विजयमंडी में लगी सब्जियों की ठेलियां, टंकी रोड पर दुकानों का सामान बाहर तक सजा हुआ अतिक्रमण हर रोज साफ देखा जा सकता है।

 

रेलवे रोड अतिक्रमण की वजह

मुरादनगर रेलवे रोड़ पर दुकाना का सामान हमेशा सड़कर पर सजा हुआ देखा जा सकता है थोड़ी बहुत कमी पूरी करने वाले वहां के फास्ट-फूड के स्टॉल व सब्जियो की ठेली आपको सड़क का घेराव करते पाए जाएंगे। मुरादनगर थाने में व्यापारियों ने जा-जाकर खूब रेलवे रोड के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

 

हालांकि नगरपालिका के रावली रोड़ एक्शन के बाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने इन रोड़ो पर तुरंत कार्रवाई की बात कही है जिससे शहर के लोगों में अब बस यही जिज्ञासा है कि आखिर कब चलेगा नगरपालिका का पीला पंजा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close