
सूरत (जमीर जारीवाल):सूरत के रिंगरोड इलाके में मंगलवार दोपहर को टेक्सटाइल्स मार्केट के बेसमेंट में आग लगी थी, जिसपर शाम तक काबू पाया गया. अगले दिन बुधवार की सुबह फिर मार्केट में आग लग गई, जिसके कारण लोग दहशत में आ गए. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के करीब 150 जवान जुटे.
चार मंजिला शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गई, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसी बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आग के फैलने के खतरे को देखते हुए सूरत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एसएफईएस) की टीमों ने कई फायर स्टेशनों की टीमों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।