
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में विद्युत विभाग की ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि इस विभाग द्वारा लगाए गए बिजली कें खंडों की ऐसी हालत है की कभी भी शहर में एक बड़ा हादसा हो सकता है और शायद तभी विद्युत विभाग की नींद खुले।
आपको बता दे कि मुरादनगर कस्बे में मोहल्ला अंसारियान में इन हादसों के खंबो को आप आसानी से देख सकते है। ये विद्युत खंबे पूरी तरह से सड़क के ऊपर झुके हुए आपको दिख जाएंगे। इन खंबो की हालत के बारे मे स्थानीय सभासद शमीम पत्नी नूर हसन अंसारी ने कई महीने पहले भी शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था मगर सोए हुए विद्युत विभाग की आंख नही खुली। इस समस्या को लेकर नूर हसन अंसारी का कहना है कि वो लगातार इस समस्या के बारे में विद्युत अधिकारी को अवगत करा चुके है मगर आश्वासन देकर फिर इस समस्या को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है। ये समस्या वार्ड 22 में है जहां तीन जगह विद्युत खंबो की ऐसी हालत है की उनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नही झुके हुए कुछ खंबो को स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांधा है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। अब देखना ये होगा कि क्या जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो जाए तब तक क्या विद्युत विभाग इस तरफ देखेगा या नही..?