खबर का असर : हादसा मुक्त हुआ ओलंपिक तिराहा, मुरादनगर नगरपालिका ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट : हैदर खान

मुरादनगर में ओलंपिक तिराहे पर आए दिन हादसों को लेकर हमारे डिजिटल चैनल पर खबर प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर मुरादनगर नगरपालिका द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए आज तिराहे पर हादसो की वजह को खत्म कर दिया गया। आपको बता दे कि मुरादनगर कस्बे का ओलंपिक तिराहा सबसे ज्यादा आवागमन वाला रोड है। ओलंपिक तिराहे पर आए दिन गाडियां मोड के गड्ढे में गिरती है जिससे गाडियों में तो नुकसान होता ही है साथ ही जाम लग जाता है। ई-रिक्शा चालक इस गड्ढे से भली-भांति परिचित थे नही तो आए दिन लोगों को भी चोटे लग सकती थी। गड्ढे में गाडियों का गिरना तो जैसे आम हो गया था आए दिन लोग काफी मशक्कत के बाद गाडी को गड्ढे से बाहर निकाल पाते थे। लोगों की इस समस्या को देखते हुए Nation News 18 डिजिटल चैनल पर ये परेशानी के बारे मे लिखकर उसको अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया। जिस पर नगरपालिका अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आज इस तिराहे के गड्ढे को सही कर लोगों के लिए खतरा मुक्त किया। वही लोगों ने मुरादनगर नगरपालिका के इस कार्य के बाद राहत की सांस ली।