अयोध्या : अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया, कहा दोषी बक्शा नहीं जाएगा
ब्यूरो रिपोर्ट

अयोध्या में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले लिया है। मुख्यमंत्री ने श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए मृतका के घर भेजा और यथासंभव हर मदद करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से फोन पर भी बात की है।
श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने मृतका के परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। अयोध्या पहुंचे राज्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक है। जघन्य अपराध हुआ है। दुर्दांत तरीके से बिटिया की हत्या हुई है। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और उन्होंने मुझे भेजा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दोषियों को नहीं बक्शा जाएगा। इस घटना को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर राज्य मंत्री ने कहा कि यह लोग नाटकबाज हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए मुझे भेजा है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।
‘अत्याचार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा, अवधेश प्रसाद नाटक करते हैं’: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। अवधेश प्रसाद झूठ बोलते हैं, नाटक करते हैं। किसी की बेटी मरी है, दर्दनाक हादसा हुआ है, उस पर इस तरीके का राजनीतिक प्रलाप गलत है। मंत्री ने कहा कि सांसद को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें इस्तीफा देने से किसी ने नहीं रोका है।