नशे के विरुद्ध निफा एवं आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन गाजियाबाद ने की गोष्ठी आयोजित
रिपोर्ट : अबशार उलहक

नगर के मौहल्ला तेलियान सरना रोड पर आर एस तोमर एंड जे एस सैफी फाउंडेशन एवं निफा गाजियाबाद द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए एक गोष्ठी का आयोजन हाजी फारुख मलिक के आवास पर किया गया। इस गोष्ठी में नशे से होने वाले दुष्परिणाम व युवा वर्ग में फैल रही नशा विकृति को कैसे रोका जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डॉ राजपाल तोमर एवं डॉ फहीम सैफी ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया।समाज सुधारक कमेटी के सचिव मौलाना जिया उल हक़ ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं। यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है।
हाजी फारुख मलिक बोले कि इस नशे को समाज से उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। समाज सुधारक कमेटी अध्यक्ष मोहसिन भादोली ने कहा कि इस मुहिम के तहत हम लोगों को जागरूक करेंगे और ऐसे लोगो को रोल मॉडल बनाएंगे, जो इसकी गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। हाजी शहीद अहमद सचिव एवं कोषाध्यक्ष सीदू अल्वी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अभियान में सभी से सहयोग की अपील के साथ नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। डॉ राजपाल तोमर, डॉ फहीम सैफी, शहीद अहमद,सीदू अल्वी,शहर अध्यक्ष इरफान सैफी, मोहसिन भादोली, हाजी फारुख मलिक, आमिर मलिक, लियाकत अली सब्बाग ,बाबू मलिक आदि उपस्थित रहे।