15th February 2025

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : युवाओं की बेरोजगारी होगी अब दूर, बड़ी कंपनियों का लगने वाला है नौकरी मेला

रिपोर्ट : अबशार उलहक

अगर आप नौकरी की तलाश दिन रात करते-करते थक गए है तो ये खबर आपके लिए है। जिसमें दसवी से लेकर स्नातक वाले बेरोजगार युवाओं के लिए गाजियाबाद जिले में एक सुनहरा पल आने वाला है। जिसमें आवेदन करने का भी कोई शुल्क नही लिया जा रहा है। जी हां, बहुत जल्द एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) पासोंडा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी (PEWS) के सहयोग से शनिवार, 1 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ग्रीनफील्ड्स ग्लोबल स्कूल, पासोंडा में जॉब मेला आयोजित कर रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य गाजियाबाद जिले और उसके आसपास के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

 

आवेदन के लिए योग्य

इस आयोजन में भाग लेने के लिए कई कॉरपोरेट और ब्रांड कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें लगभग 1690 रिक्तियां उपलब्ध हैं। अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा से स्नातक तक, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष और अनुभव 0 से 3 वर्ष तक है।

 

ऐसे करे आवेदन 

इस अभियान में भाग लेने के लिए सभी समुदायों के उम्मीदवारों का www.tinyurl.com/AMP-candidate लिंक के माध्यम से पंजीकरण करने का स्वागत है। कृपया ध्यान दें कि आयोजन से पहले या बाद में किसी भी रूप में पंजीकरण, प्रवेश या साक्षात्कार शुल्क नहीं है।

 

अधिक जानकारी के लिए 

आप https://ampindia.org/AMP_Job_Drives पर जा सकते हैं। यदि आवश्यक हो तो आप मोहम्मद साजिद खान (+91 99535 03029), जावेद खान (+91 97173 14203) और नफीस अहमद (+91 97119 90585) से भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close