15th February 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा के उत्तम टोयोटा पर नई कैमरी हाइब्रिड का अनावरण मुख्य अतिथि अशोक शर्मा द्वारा किया गया

Published by : प्रदीप मिश्रा

नोएडा : नोएडा में बुधवार दिनांक 15.01.2025 को उत्तम टोयोटा शोरूम सेक्टर -63 नोएडा में टोयोटा की नई कैमरी हाइब्रिड 9th जनरेशन का अनावरण अमर उजाला के स्ट्रेटेजी एंड प्लानिंग हेड श्री अशोक शर्मा के द्वारा संपन्न हुआ। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर से श्री अनुज पाठक और तनीषा शर्मा भी मौजूद रहे। उत्तम टोयोटा के डायरेक्टर श्री विवेक मणि त्रिपाठी और वीपी सेल्स श्री जलदीप यादव जी द्वारा मुख्य अतिथि का पधारने पर स्वागत किया

उत्तम टोयोटा के डायरेक्टर श्री विवेक मणि त्रिपाठी ने नई कैमरी हाइब्रिड के फीचर्स और खूबियां जाहिर की

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी बाहर से एकदम नई है। इसे लो-स्लंग स्टांस दिया गया है और इसका आगे का हिस्सा काफी लंबा है, इस पर शार्प कट और क्रीज लाइनें, लोअर रूफलाइन, और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसमें नए सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ पतली एलईडी हेडलाइटें, और नई सी-शेप्ड टेललाइटें दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके व्हील का साइज वेरिएंट के हिसाब से 18 से 19 इंच का है, और भारतीय मॉडल में 19-इंच व्हील दिए गए हैं। टोयोटा ने नई जनरेशन की कैमरी में दो नए कलर: ओसियन जेम और हेवी मेटल शामिल किए हैं।

इसका केबिन पूरी तरह से नया है और इसमें कई इंटीरियर थीम के साथ अलग-अलग अपहोल्स्ट्री और ट्रिम ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिनमें लेदर और माइक्रो-फाइबर मैटेरियल्स शामिल है। इसमें इंटीरियर कलर थीम को बोल्डर और ब्लैक, कॉकपिट रेड, और लाइट ग्रे नाम दिया गया है। टोयोटा ने इसमें नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले है और आधुनिक फीचर्स जैसे टोयोटा सेफ्टी सेंस, 360” पैनराओमिक व्यू कैमरा, न्यू इंटीरियर, 12.3” स्क्रीन के साथ 9 JBL स्पीकर्स और 9 एयर बग्स के साथ पैसेंजर सेफ्टी से लेस रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close