15th February 2025

उत्तर प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाई. पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट

भाजपा के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गई है। बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनकी सुरक्षा हटाई गई। उनके ऊपर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी।

पूर्व मंत्री ने रविवार को खानूपुर के ग्रामीणों के साथ मंसूरपुर थाने पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद देर रात उनके आवास से गारद, एस्कॉर्ट और चार गनर वापस बुला लिए गए। सोमवार को बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के मामले उठाने के कारण उनकी सुरक्षा वापस ली गई है। लोकसभा चुनाव में उनके ऊपर हमला हुआ था। अगर दोबारा हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी।

एक गनर दिया जाएगा : एसएसपी
एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि नियमानुसार एक गनर दिया जाएगा। वर्तमान में केंद्रीय मंत्री को दी जाने वाली सुरक्षा वापस ले ली गई है।

भाजपा कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे : बालियान
पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है। मेरी सुरक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हाथ में है, लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार है तो आम भाजपा कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे।

हल्ला बोल के बाद पुलिस को आई बालियान की सुरक्षा की याद
पिछले साल जून माह में हुए लोकसभा चुनाव में सपा के वर्तमान सांसद हरेंद्र मलिक के सामने संजीव बालियान को हार का सामना करना पड़ा था। करीब आठ माह बाद भी उनकी सुरक्षा को बरकरार रखा गया था। रविवार को खानूपुर के ग्रामीणों के साथ बेशकीमती जमीन को लेकर बालियान थाने पहुंचे तो पुलिस को उनकी सुरक्षा याद आई। एसएसपी अभिषेक सिंह ने तुरंत ही सुरक्षा वापस ले ली।

इस विवाद के बाद हटाई सुरक्षा
पूर्व मंत्री का कहना है कि मंसूरपुर डिस्टलरी के कर्मचारियों ने खानूपुर गांव में जमीन मंदिर और धर्मशाला के लिए खरीदी थी। आरोप है कि पूर्व की सरकारों में मिलीभगत कर डिस्टलरी ने यह जमीन अपने नाम दाखिल खारिज करा ली। एक जनवरी को पुलिस से मिलीभगत कर डिस्टलरी ने कब्जा कर लिया और ग्रामीणों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। इसी वजह से 12 जनवरी को वह खुद मंसूरपुर थाने पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close