ग्रेटर नोएडा में रिवाइवल हेल्थकेयर पर फिजियोथेरेपी से शरीर की मांसपेशियों के पुराने और शरीर की हड्डियों का गंभीर दर्द अब होगा छू-मंतर – एक्सपर्ट्स डॉ. पंकज शर्मा
Published by : प्रदीप मिश्रा
ग्रेटर नोएडा : फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट डॉ.पंकज शर्मा ने कहा कि फिजियोथेरेपी एक तरह की चिकित्सा है. जिसमें शरीर की चोटों और कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है. हालांकि लोग फिजियोथेरेपी के फायदों के बारे में कम ही जानते हैं, लेकिन ये शरीर के लिए काफी प्रभावी है.
फिजियोथेरेपिस्ट तेरह साल का अनुभव डॉ. पंकज शर्मा कहते है कि शरीर और मांसपेशियों के पुराने गंभीर दर्द से लेकर शरीर की कई समस्याओं को फिजियोथेरेपी से ठीक कर सकते है जैसे नस संबंधित, हृदय रोग संबंधित, बच्चों और बुजुर्गों की उम्र से संबंधित बीमारियां, दिमाग, तंत्र- तंत्रिकाओं, फेफड़ों से संबंधित समस्याओं का उपचार सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
डॉ. पंकज शर्मा ने कहा आखिर किस वजह से होती है समस्याएं और क्यों?
शारीरिक शक्ति, कार्य की गति और समग्र स्वास्थ्य को बहाल, रखरखाव और उस में निरंतर सुधार करना है। आज के आधुनिक परिवेश में जहां घंटों लगातार कुर्सी पर वक्त बिताने, गलत मुद्रा में बैठने तथा खेल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव या चोट के लिए फिजियोथेरेपी की अनिवार्यता बढ़ गई है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी फिजियोथेरेपी के द्वारा किया जाता है