कड़ाके की ठंड में शहर के गौआश्रय का निरीक्षण करने पहुंची गौरक्षा दल टीम
रिपोर्ट : अबशार उलहक
इस सर्द हवाओं के समय जहां इंसानों की हालत बेहाल है उसी समय शहर की गौरक्षा दल टीम ने पूजनीय पशुओं के बारे में चिंताग्रस्त होते हुए मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गुड़मंडी में स्थित निराश्रित गौआश्रय परिसर का गोरक्षा दल एवं विश्व हिन्दू परिषद् ने औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान निरीक्षण प्रक्रिया में उपलब्ध व्यवस्था सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से त्रिपाल, अलाव और चिकित्सा सेवा व्यवस्था शामिल थी। मौके पर गोप्रधान गुलशन राजपूत, गोप्रशासनिक अधिकारी गोपुत्र विशाल भारद्वाज, विहिप मेरठ प्रान्त विकास राणा ने मौके पर उपलब्ध कार्यव्यवस्था अति संतोषजनक पाई गई। जिसके उपरांत अतिरिक्त, पशुपालन विभाग के ब्लॉक पशुचिकित्सक डॉ लघुचंद की उपस्थिति में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार के कार्यालय में गौ आश्रय परिसर की समस्त व्यवस्था कार्यों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने और बढ़ती शीतलहर में रोड़ों, गली मोहल्लों में घूमने वाले निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने के संबंध में घंटों गौवंश के हित में महत्वपूर्ण विस्तृत चर्चा समाप्त हुई। जिस दौरान गुलशन राजपूत, गौपुत्र विशाल भारद्वाज, विकास राणा, यश शर्मा और चिराग यादव आदि समस्त कार्यकर्ता अधिकारीगण निरीक्षण और चर्चवार्ता में मौजूद रहे।