गाजियाबाद यातायात पुलिस ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
रिपोर्ट : हैदर खान
गाजियाबाद यातायात पुलिस ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिनांक 21.11.2024 को परमजीत हॉल पुलिस लाइन्स में कमिश्नरेट के ट्रान्सपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की । इस मीटिंग में दिल्ली एन0सी0आर0 में वायु गुणवत्ता के बेहद खराब स्थिति में होने के फलस्वरूप बढते AQI (Air Quality Index) में सुधार लाये जाने हेतु Commission for Air Quality Management (CAQM) द्वारा दिल्ली एवं दिल्ली एन०सी०आर० के जनपदों में BS III Petrol एवं BS IV Desiel वाहनों के संचालन को प्रतिबन्धित किये जाने एवं ऐसे वाणिज्यिक वाहन जिनका गंतव्य स्थल दिल्ली नहीं है, उनका दिल्ली में प्रवेश प्रतिबन्धित कर उनको ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जाने सम्बन्धी निर्देशों के सम्बन्ध में सभी को जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा अतिरिक्त सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहन को खड़ा न करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त–यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त – यातायात एवं सभी यातायात निरीक्षक गणों के साथ साथ अलग अलग ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सह-सचिव, जिला सचिव, चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, महामन्त्री एवं अन्य सदस्यगण ट्रान्सपोर्ट यूनियन गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।