5th December 2024

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की महापंचायत 25 नवंबर को – सुनील प्रधान

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

ग्रेटर नोएडा(धर्मेंद्र शर्मा): संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की गांव गांव जन जागरण अभियान के तहत किसान गोष्ठी नोएडा के गांव इलाहाबास ,भूड़ा व नंगला चरण दास में हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा शंकर प्रधान एवं लच्छू पंडित जी ने एवं संचालन सुमित तंवर एवं भारत अवाना ने किया एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीति के कारण किसानों का हनन हो रहा है बार-बार प्राधिकरण किसानों को बरगला रहा है किसानों का हक नहीं दे रहा इन तानाशाह प्राधिकरण के खिलाफ हम सभी किसान मिलकर 10%विकसित भूखंड,नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू हो एवं हाई पावर कमेटी की सिफ़ारिशों पर जल्द से जल्द शासनादेश को लेकर आगामी 25 नवंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत के लिए गांव गाँव में जनजागरण अभियान चलाया महेश खटाना ने बताया किसने की आबादी का निस्तारण नहीं किया गया पुरानी पुश्तैनी जमीन में किसान अपना मकान बनाकर रह रहे हैं उस जमीन को भी प्राधिकरणों ने अपने नाम कर लिया है जन जागरण अभियान चलाकर गाँवो मे पंचायत की एवं लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में महापंचायत में पहुँचने की अपील की सुंदर भूडा व अमित डेढा ने बताया सभी ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि हमारे गाँव से सैकड़ो की तादात में लोग ट्रैक्टर ट्राली एवं बसो से महापंचायत में पहुँचने का काम करेंगे इस मौके पर पवन खटाना भगत सिंह प्रधान बेली भाटी विनोद पंडित लाला यादव संजीव मोरना भारत अवाना अमित योगी नंबरदार महेश खटाना योगेश भाटी सोनू भाटी सते भाटी सचिन कसाना खड़क सिंह पीलवानं उधम नागर विक्रम सिंह रविंद्र नागर समीर नागर प्रिंस नागर कुणाल सुंदर शर्मा कल्याण मुखिया पदम सिंह नागर अनिल हरि अनुज प्रधान कौशल खारी रणवीर भाटी अमित ढालिया लोकेश ढालिया वीरेंद्र ढालिया धर्मेंद्र ढालिया राहुल बिधूड़ी पुनीत सतीश ढालिया शुभम खारी लकी ढालिया केशव ढालिया अनुज रॉबिन खारी रंजीत देव ढालिया आदि सैकड़ो ग्रामीण एवं किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close