नोएडा पुलिस की तारीफ : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में चोरी हुई 2 भैंस का खुलासा कर दिया, 2 भैंस के साथ 2 चोर गिरफ्तार, भैंस की लाखो में कीमत
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):दिनांक 16.11.2024 को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र मदन 2. संदीप पुत्र तप्पे को नोएडा सिटी सेन्टर रोड लेबर चौक पुल से चोरी की 02 भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 49 पर मु0अ0सं0 0457/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस0 पंजीकृत है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.रोहित पुत्र मदन निवासी बी0आर0ब्लाँक ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा उम्र 21वर्ष।
2. संदीप पुत्र तप्पे निवासी ग्राम बृजवासपुर थाना बिसरख सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 0457/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस0